About School
प्रकृति के सुरम्य, एवं शान्त वातावरण में स्थित विद्यालय की आधारशिला, स्व0 कन्हैया जी की चिरस्मृति में पिता श्री राजा सिंह द्वारा समाज के शिक्षा से पिछड़े, वंचित लोगों को सर्वसुलभ, निःशुल्क/न्यूनतम मूल्य पर शिक्षा उपलब्ध कराने की भावना से सन् 1962 में रखी गयी। जनता के सहयोग से विद्यालय निरन्तर विकास पथ पर अग्रसर है।